
जलपाईगुड़ी, 30 नवंबर । सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी नेशनल हाईवे पर फुलबाड़ी संलग्न जियागंज इलाके में रविवार को अनियंत्रित होकर एक पेट्रोल टैंकर पलट गया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल देखा गया।
बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी की ओर जाते समय पेट्रोल टैंकर अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। टैंकर पलटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ी में भारी मात्रा में पेट्रोल भरा होने की वजह से आग लगने का खतरा था। फुलबाड़ी से दो फायर इंजन मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। हादसे में गाड़ी का चालक मामूली रूप से घायल हो गया। हालांकि, टैंकर पलटने से नेशनल हाईवे के एक हिस्से पर ट्रैफिक जाम हो गया। खबर लिखे जाने तक, पुलिस गाड़ी को गड्ढे से निकालने की कोशिश कर रही थी।






