
सिलीगुड़ी, 14 अप्रैल। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के महिला संगठन ने वक्फ बिल को लेकर बंगाल में फैल रही अशांति को लेकर सोमवार को नक्सलबाड़ी थाने में एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान महिलाओं ने नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
संगठन की सदस्य तृप्ति दे सरकार ने कहा कि वक्फ विधेयक के विरोध में बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई घटना से हम स्तब्ध हैं। इस घटना के बाद से हिंदू पलायन कर रहे है। 16 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद की सभा है। सभा को लेकर भी अशांति का आशंका है। जिस वजह से प्रशासन से नक्सलबाड़ी में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।