उदयपुर, 03 मार्च। उदयपुर में फतहसागर झील किनारे स्थित महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर 8 मार्च को महाकालेश्वर महादेव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महादेव का सहस्त्र जलधारा अभिषेक होगा। रूद्रीपाठ में प्रदोष मण्डल के पंडित एवं शिवभक्त शामिल होंगे। पूरे मंदिर परिसर पर भव्य एवं आकर्षक विद्युत सज्जा होगी। भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार, चारों पहर की आरती व विविध पारम्परिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। संध्या काल में भगवान शिव का भव्य श्रृंगार कर महाआरती होगी।

यह जानकारी सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर के सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने रविवार को महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी बैठक में दी। मंदिर प्रांगण स्थित रूद्राक्ष भवन में आयोजित बैठक में दाधीच ने बताया कि इस बार महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। जो कि शिवभक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगी। पूरे मंदिर परिसर को रोशनी से सजाया गया है तथा जगह-जगह सुन्दर व आकर्षक द्वार लगाए जाएंगे।

दाधीच ने बताया कि आगामी शुक्रवार को महाशिवरात्रि अवसर पर प्रातः 9 बजे तक शिवभक्त जलाभिषेक कर सकेंगे व बाद में मंदिर के सभामण्डप में स्थापित नर्बदेश्वर महादेव पर जलार्पण कर जलाभिषेक का लाभ ले सकेंगे। परम्परानुसार प्रातः 7 बजे मंगला आरती होगी एवं बाद में 9.00 बजे सहस्त्र जलधारा के साथ प्रदोष मण्डल एवं साथी वैदिक पंडितजन भगवान भोलेनाथ को रूद्रीपाठ से प्रसन्न करेंगे। इस मौके पर भव्य श्रृंगार आरती होगी। उन्होंने बताया कि दिन भर व रात्रि पर्यन्त शिवभक्तों के आवागमन को लेकर व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। अनुमानतः एक लाख से अधिक शिव भक्त दर्शनार्थ आते हैं।

कई श्रद्धालु शिवभक्तों द्वारा महाकालेश्वर मंदिर परिसर में टेन्ट लगाए गए हैं जहां वे भोले के भक्तों को प्रसाद वितरण करेंगे। दर्शनार्थियों के सुविधार्थ बेरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

प्रन्यास अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया ने बताया कि सायं 7 बजे यहां गंगा घाट पर हरिओम सत्संग मण्डल की अगुवाई में 108 दीपक से भव्य गंगा आरती होगी व रात्रि में महादेव की चारों पहर की आरती की जावेगी। महाकालेश्वर मंदिर की परिक्रमा में स्थापित किये गये फव्वारे इस बार विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। जहां शिवभक्तों को परिक्रमा के दौरान अपूर्व आनंद का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही रंग-बिरंगे वस्त्रों से सुसज्जित स्वागतद्वार अपनी अलग ही छटा बिखेरेंगे।

न्यास सदस्य यतीन्द्र ने बताया कि कामधेनु गौ-शाला की गौ-माताओं को लपसी का सेवन कराया जाएगा व गौ-पूजन होगा।