
कल्याणी, 21 मई । नदिया जिला अंतर्गत चाकदह इलाके में बुधवार को सड़क किनारे से एक व्यवसायी का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। मृत व्यवसायी का नाम नजीर शेख है। वह चकदह थाना क्षेत्र का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, नजीर बुधवार सुबह अपने व्यवसाय के सामान के साथ कोलकाता के लिए घर से निकले। मोटर वैन चालक उनके साथ था। नजीर के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, घर से निकलने के कुछ समय बाद वैन चालक ने घर पर फोन करके बताया कि मोटर वैन और लॉरी के बीच हुई टक्कर में नजीर की मौत हो गई है। नजीर को रक्तरंजित हालत में शिमुराली में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 से बरामद कर चाकदह स्टेट जेनेरल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्याणी जेएनएम अस्पताल भेज दिया गया है। चकदह थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है।