मेदिनीपुर, 18 अप्रैल। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बीच रामनवमी के त्यौहार पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में शांतिपूर्वक तरीके से निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव और बमबारी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि पुलिस को शोभायात्रा के रूट समेत सभी तैयारियों के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी। पुलिस के बताए हुए मार्ग पर ही शोभायात्रा निकाली जा रही थी बावजूद इसके हमले हुए हैं।
आरोप है कि पुलिस के सामने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पथराव किया और हिंदुओं पर हमले किए गये लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उल्टे जिन लोगों पर हमले हुए हैं उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। पार्टी ने कहा है कि इसके खिलाफ जिले में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। एगरा थाने का भी घेराव होगा और इस बारे में चुनाव आयोग को भी जानकारी दी जाएगी।
बुधवार रात के समय रामनवमी की शोभायात्रा पर हुए हमले के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। अतिरिक्त संख्या में सुरक्षा बलों की तनौती की गई है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए सेंट्रल फोर्स को भी तैनात करने के बारे में प्रशासन में योजना बनाई है।