
कोलकाता, 14 मई । कोलकाता पुलिस ने बुधवार को अपने ही एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को गिरफ्तार किया है, जिस पर 2.66 करोड़ रुपये की लूट की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में शामिल होने का गंभीर आरोप है। यह लूट पांच मई को एंटाली इलाके में एक चलती टैक्सी में हुई थी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह रकम एक निजी विदेशी मुद्रा कंपनी के दो कर्मचारियों द्वारा एक राज्य संचालित बैंक में जमा कराने के लिए ले जाई जा रही थी। वे एस एन बनर्जी रोड से टैक्सी लेकर पार्क सर्कस की ओर जा रहे थे, तभी सुबह 11:45 बजे के करीब कमरडांगा के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने टैक्सी रुकवाकर उसमें घुसकर पैसे लूट लिए और फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने तत्काल जांच शुरू की। शुरुआती जांच में ही इस लूटकांड में साजिश का संकेत मिला, जिसके बाद बुधवार को कोलकाता पुलिस के ही एक एएसआई को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस पूरी लूट की योजना एएसआई ने ही बनाई थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
अब तक इस मामले में कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें कंपनी का एक कर्मचारी भी शामिल है। पुलिस इस पूरे गिरोह की भूमिका और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह एक सुनियोजित साजिश थी जिसमें आंतरिक सूचना का भी उपयोग किया गया हो सकता है। आगे की जांच जारी है।