
पूर्वी सिंहभूम, 8 जुलाई । परसुडीह थाना क्षेत्र के सलगाजोड़ी शांतिनगर फुटबॉल मैदान के पास उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने अचानक छापेमारी कर एक युवक को गांजे के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मैदान के पास एक व्यक्ति गांजे का कारोबार कर रहा है। सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी के आदेश पर परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार, गौतम कुमार वर्मा, हिरालाल तुबिद, टाइगर मोबाइल के जवान सैयद सलमान अख्तर और इमरान खान सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।
यह जानकारी मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधिकारियों ने दी।
उन्हाेंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा, जिसे जवानों की मदद से दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सौरभ कुमार दास (23), निवासी बिरसानगर, लाल टाल बिकु महतो के भाड़ेदार नियर हरि मंदिर बताया।
तलाशी लेने पर उसके पास से सफेद रंग के प्लास्टिक जैसे थैले में रखा करीब 846 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसकी अनुमानित कीमत 85 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने जब उससे गांजा के वैध कागजात दिखाने को कहा तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और न ही संतोषजनक जवाब दे पाया। इसके बाद मौके पर ही गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार के आवेदन पर परसुडीह थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।