
कोलकाता, 12 जुलाई। आईआईएम कोलकाता के जोका कैंपस स्थित ब्वॉयज हॉस्टल में एक युवती के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में नया मोड़ आ गया है। शुक्रवार रात हरिदेबपुर थाने में दर्ज एफआईआर के कुछ ही घंटों बाद शनिवार दोपहर को युवती के पिता ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उनकी बेटी के साथ कोई अत्याचार या दुष्कर्म नहीं हुआ है।
शनिवार दोपहर लगभग एक बजे युवती के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शुक्रवार रात 9:34 बजे उन्हें बेटी का फोन आया था, जिसमें बताया गया कि वह ऑटो से गिर गई है और बेहोश हो गई। शुरुआत में उन्हें यह भी नहीं पता था कि बेटी कहां है। बाद में जानकारी मिली कि उसे हरिदेवपुर थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया और फिलहाल वह एसएसकेएम अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “बेटी के साथ किसी प्रकार की कोई जोर-जबरदस्ती या गलत व्यवहार नहीं हुआ। उसके साथ दुष्कर्म नहीं किया गया।” उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी बेटी सो रही है क्योंकि उसने पूरी रात नींद नहीं ली थी।
यह मामला और पेचीदा तब हो गया जब युवती ने खुद शुक्रवार रात हरिदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आईआईएम जोका के ब्वॉयज हॉस्टल में उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है, जो कर्नाटक का निवासी बताया जा रहा है।
जब युवती के पिता से पूछा गया कि फिर एफआईआर क्यों दर्ज की गई, तो उन्होंने कहा कि आरोपित युवक से उनकी बेटी की कोई जान-पहचान नहीं थी। उनका यह भी कहना है कि उनकी बेटी सिर्फ अपने संस्थान से संबंधित एक दस्तावेज जमा करने के लिए वहां गई थी।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की लेकिन अब तक कोलकाता पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। युवती के पिता द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए इन बयानों के बाद मामले को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर सच क्या है?