
कोलकाता, 21 मई । कोलकाता के आसमान में रात के समय कई अनजान उड़न वस्तु देखे जाने से हड़कंप मच गया है। ये वस्तुएं ड्रोन जैसी दिख रही थीं और शहर के कई महत्वपूर्ण इलाकों के ऊपर मंडराती नजर आईं। इस घटना को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और जासूसी की आशंका के चलते जांच शुरू कर दी गई है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को इस बारे में बताया कि हकीकत क्या है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, पुलिस से लगातार संपर्क में हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन ड्रोन्स की संख्या करीब आठ से 10 के बीच थी और ये महेशतला (दक्षिण 24 परगना) की दिशा से आती हुई दिखीं। ये ड्रोन जैसी वस्तुएं सबसे पहले हेस्टिंग्स थाना क्षेत्र के कर्मियों द्वारा देखी गईं। इसके बाद उन्होंने बताया कि ये वस्तुएं विद्यासागर सेतु, मैदान और विजय द्वार (फोर्ट विलियम) जैसे संवेदनशील क्षेत्रों के ऊपर से गुजरीं। फोर्ट विलियम पूर्वी कमान मुख्यालय होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।
इन ड्रोन्स को बाद में शहर के पूर्वी हिस्से, पार्क सर्कस इलाके के ऊपर भी देखा गया, लेकिन कुछ देर बाद वे अचानक गायब हो गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है।
एक वरिष्ठ राज्य अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। जांच एजेंसियां सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही हैं, जिसमें जासूसी की आशंका को भी शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि जिन क्षेत्रों में ये ड्रोन्स देखी गई हैं, वे रणनीतिक और सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाते हैं। ऐसे में यह घटना सिर्फ संयोग नहीं मानी जा रही, बल्कि किसी गहरी साजिश की ओर संकेत कर रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीम अब इनकी पहचान, उनके स्रोत और उद्देश्य का पता लगाने में जुटी हुई हैं।