नई दिल्ली, 17 नवंबर। भारत को हाइपरसॉनिक मिसाइल के परीक्षण में बड़ी सफलता मिली है। देश में रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान के लिए प्रसिद्ध डीआरडीओ ने लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। बताया गया है कि ओडिशा के तटीय इलाके पर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर शनिवार को यह परीक्षण किया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि भारत ने लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह एक ऐतिहासिक पल है और इस उपलब्धि ने हमारे देश को ऐसे चुनिंदा देशों के ग्रुप में शामिल कर दिया है, जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण सैन्य तकनीकों की क्षमता है।

उन्होंने इस कामयाबी के लिए डीआरडीओ, सशस्त्र बलों और उद्योगों को बधाई देते हुए इसे बेहद महत्वपूर्ण सफलता करार दिया।

इस हाइपरसोनिक मिसाइल को भारतीय सशस्त्र बलों की सभी सेवाओं के लिए 1500 किमी से अधिक दूरी तक विभिन्न पेलोड ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस मिसाइल को विभिन्न डोमेन में तैनात विभिन्न रेंज प्रणालियों द्वारा ट्रैक किया गया था। डाउन रेंज जहाज स्टेशनों से प्राप्त उड़ान डेटा ने सफल टर्मिनल युद्धाभ्यास और उच्च सटीकता के साथ प्रभाव की पुष्टि की।साथ ही यह मिसाइल भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता और “मेक इन इंडिया” के प्रति उसकी प्रतिबद्धता भी बताती है।