देहरादून, 5 अगस्त। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के बाद अचानक खीरगंगा नदी में बाढ़ आने से बड़ी तबाही हुई है। इलाके के 20 से अधिक हाेटल और हाेम स्टे तबाह हाे गए हैं। जिला प्रशासन ने अब तक चार लोगों की मौत और कई लोगों के गायब

होने की पुष्टि की है। सेना, एसडीआर, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 87 किलोमीटर दूर गंगाेत्री से पहले हर्षिल घाटी से दो किमी दूर बसा गांव धराली एक रमणीय पर्यटक

स्थलहै। मंगलवार को दोपहर लगभग 1:50 बजे दोपहर पहाड़ों पर बादल फटने के बाद खीर गाढ नदी में अचानक बाढ़ के पानी के साथ मलबा आ गया। भोजन का समय होने के कारण उस समय होटलों में भी स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी मौजूद थे। करीब 80 अंश की ढलान से जब पानी के साथ मलबा आया और जब तक लोग समझते तब तक सब कुछ तबाह हो गया।

उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि धराली आपदा में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग मलबे में दबे होने और लापता हाेने की आशंका है। मौके पर बचाव कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के सैलाब ने धराली के कई होटलों, दुकानों और बाजार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। दुकानों व होटलों में अंदर तक मलबा भर गया है। सेना पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से दो एमआई और एक चिनूक हेलीकॉप्टर राहत-बचाव कार्य के लिए मांगे गये हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

इसी बीच उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अतिवृष्टि, बादल फटना और उत्तरकाशी के धराली में हुई घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार में 01374-222722, 7310913129, 7500737269, टाेल फ्री नंबर 1077 व ईआरएसएस टॉल फ्री नंबर-112 जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून में 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404 टाेल फ्री नंबर-1070, ईआरएसएस टाेल फ्री नंबर 112 पर घटना में मृतकाें व घायलाें की जानकारी हासिल की जा सकती है।