दक्षिण दिनाजपुर, 18 सितंबर। उत्तर बंगाल से सटी बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक महिला सहित दो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसपैठ करते पकड़ा। सद्भावना का संदेश देते हुए, दोनों नागरिकेां को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया।

यह जानकारी बुधवार को बीएसएफ ने प्रेस विज्ञप्ति में दी। विज्ञप्ति के अनुसार, रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 61वीं बटालियन बीएसएफ के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) बालूपारा के सीमा प्रहरियों ने अलग-अलग कार्रवाई में एक महिला सहित दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। पकड़े गए पुरुष बांग्लादेशी नागरिक का नाम तन्मय देबनाथ (24) है जबकि महिल के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ के बाद बीएसएफ ने बरामद सामान के साथ सद्भावना संकेत के रूप में फ्लैग मीटिंग आयोजित करके बीजीबी को सौंप दिया।