
सिलीगुड़ी, 01 सितंबर । सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी के नंद प्रसाद बालिका विद्यालय से सोमवार को शव बरामद होने सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि स्कूल खुलने के बाद से ही दुर्गंध आ रही थी। बाद में विद्यालय प्रशाशन की तरफ से तलाश शुरू की गई। जिसके बाद विद्यालय के गोदाम से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। जहां सबुज साथी की साइकिल रखी थी। खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम के आने तक स्कूल का गेट बंद कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।