onkar

सिलीगुड़ी, 19 अक्टूबर। साहू नदी से एक लापता व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान महादेव राय के रूप में हुई है। वह छोटा फापरी इलाके का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति शनिवार रात घर से निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिवार वालों ने कई जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को स्थानीय लोगों ने साहू नदी में उनका शव देखा और आशीघर चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।