वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हुआ बवाल

कोलकाता, 14 अप्रैल। पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के विरोध के नाम पर हिंसा थम नहीं रही है। मुर्शिदाबाद के बाद अब दक्षिण-24 परगना के भांगड़ में सोमवार को हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में जमकर बवाल किया, जिसमें कोलकाता पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और कई बाइकों में आग लगा दी गई। हिंसक घटनाओं के चलते बासंती हाईवे पर भारी जाम की स्थिति बन गई।

जानकारी के अनुसार भांगड़, मिनाखां और संदेशखाली से इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (आईएसएफ) के कार्यकर्ता सोमवार को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ कोलकाता के रामलीला मैदान में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान बासंती हाईवे पर बैरामपुर के पास पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक दी। इससे आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस से भिड़ गए। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की करीब पांच बाइकों को आग के हवाले कर दिया और कोलकाता पुलिस की एक गाड़ी पर पथराव कर उसके शीशे तोड़ दिए। पुलिस की एक वैन को भी क्षतिग्रस्त कर सड़क पर पलट दिया।

हिंसा की शुरुआत सुबह भोजेरहाट इलाके में हुई, जहां तीन रास्तों के मोड़ पर पुलिस ने गार्डरेल लगाकर रास्ता बंद कर दिया था। वहां भी इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। उन्होंने गार्डरेल तोड़ने की कोशिश की और फिर सड़क पर बैठकर रास्ता जाम कर दिया। इस प्रदर्शन के कारण बासंती हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, जिससे कोलकाता और दक्षिण-24 परगना के बीच संपर्क प्रभावित हुआ। पुलिस ने माइकिंग कर प्रदर्शनकारियों से रास्ता खाली करने की अपील की, लेकिन तनाव कम होने के बजाय और बढ़ता गया। प्रशासन की ओर से हालात को काबू में करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सोमवार की हिंसा ने यह संकेत दिया कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जनाक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से वक्फ संशोधन कानून को लेकर राज्य के कई हिस्सों में विरोध तेज हो गया है। मुर्शिदाबाद पहले ही इस मुद्दे को लेकर उग्र आंदोलन का केंद्र बन चुका है। वहां हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। अब भांगड़ में हुई इस घटना से राज्य प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं।