हुगली, 05 दिसंबर। हुगली जिले के तारकेश्वर में मंगलवार को चौथी कक्षा का एक छात्र जब स्कूल में परीक्षा देने गया तो उसे फीस न दे पाने के कारण कथित तौर पर स्कूल से धक्के मारकर निकाल दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तारकेश्वर नगरपालिका के वार्ड नंबर-9 के सरतपल्ली इलाके के एक निजी स्कूल में स्कूल में वार्षिक परीक्षा चल रही है। अंग्रेजी और बांग्ला की परीक्षा के बाद मंगलवार को भूगोल की परीक्षा थी। सुबह करीब साढ़े नौ बजे चौथी कक्षा के छात्र परीक्षा देने स्कूल आये।

परिवार के मुताबिक, स्कूल ने कहा कि स्कूल की फीस बकाया होने के कारण उसे परीक्षा नहीं देने दी जाएगी। आरोप है कि छात्र को धक्के मारकर स्कूल से बाहर निकाल दिया गया। घटना की खबर पाकर तारकेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम कुंडू समेत नगर प्रतिनिधि स्कूल पहुंचे। हालांकि स्कूल की ओर से बताया गया कि स्कूल के नियमों के मुताबिक फीस की मांग की गई है। हालांकि, स्कूल की ओर से धक्का मारने के आरोप से इनकार किया गया है।

उधर, नगरपालिका चेयरमैन उत्तम कुंड ने कहा कि खबर सुनकर मैं स्कूल गया। छात्र को परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है। यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी की जाएगी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।