
कोलकाता, 22 सितंबर। कोलकाता के टेंगरा के कैनाल साउथ रोड स्थित एक आवासीय परिसर के 25वें तल से 29 वर्षीय गरिमा लोध ने सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। सुरक्षा कर्मी अचानक आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और युवती का शव पाया।
पुलिस के अनुसार, गरिमा अपने परिवार के साथ फ्लैट में रहती थीं। पिछली रात उन्होंने परिवार के साथ भोजन किया था, लेकिन सुबह अचानक वे खिड़की से कूद गईं। उनके कमरे से आधी शराब की बोतल और कुछ निजी सामान बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि मानसिक दबाव और अवसाद के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। टेंगरा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।







