
पश्चिमी सिंहभूम, 23 सितंबर । पश्चिमी सिंहभूम में मंगलवार को हाटगम्हरिया–जैतगढ़ मुख्य मार्ग पर एक डीजल टैंकर पलट गया, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भरा डीजल सड़क और खेतों में बहने लगा। घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों में डीजल लूटने की होड़ मच गई।
टैंकर के पलटने की खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर उमड़ पड़े। बाल्टी, ड्रम, बोतल और यहां तक कि खाना बनाने वाले बर्तनों में भी लोग डीजल भर कर ले जाने लगे। कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो चुका है। वीडियो में लोग खुलेआम डीजल लूटते नजर आ रहे हैं।
गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। टैंकर चालक को केवल हल्की चोटें आईं और वह सुरक्षित है। विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में डीजल का सड़क पर फैलना गंभीर खतरा था। यदि किसी कारणवश आग लग जाती तो भीषण विस्फोट हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाने के लिए सख्ती बरती। अधिकारियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि डीजल लूटने की यह हरकत जानलेवा साबित हो सकती है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सड़क पर रेत और मिट्टी डालकर फिसलन को नियंत्रित किया गया। प्रशासन की तत्परता से स्थिति पर काबू पाई गई।






