lathi

बांकुड़ा, 22 नवंबर । बांकुड़ा जिले के रानीबांध थाना इलाके में एक पुलिस अधिकारी द्वारा चोरी के शक में एक युवक को पीटने का आरोप सामने आया है। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शनिवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने भाजपा के दो जिला सचिव, मंडल पदाधिकारी सहित कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक सुजल साहिस पुलिस अधिकारियों के क्वार्टर की सफाई का काम करता है। वह रानीबांध थाने के एसआई शुभम राय के क्वार्टर में भी काम करता था। दो दिन पहले एसआई के कमरे से नकद रकम गायब होने की जानकारी मिली, जिसके बाद चोरी का शक सुजल पर जताया गया। आरोप है कि शुक्रवार को एसआई शुभम राय ने सुजल को बुलाकर पहले डांटा और फिर उसे 12 माइल के जंगल में ले जाकर बेल्ट से बुरी तरह पीटा।

सुजल ने बताया कि वह बार-बार अपनी बेगुनाही की बात कहता रहा, लेकिन इसके बावजूद उसे घूंसे, थप्पड़ और बेल्ट से मारते रहे। घायल हालत में घर लौटने पर उसने अपने परिजनों और स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शुक्रवार रात ही आक्रोशित लोग रानीबांध मोड़ पर खटरा–झिलिमिली राज्य सड़क को जाम कर विरोध में उतर आए।

शनिवार दोपहर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क रोककर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को मौके से उठाया। कुल 12 लोगों को हिरासत में लेने की पुष्टि पुलिस ने की है।

सुजल ने एसआई शुभम राय के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। रानीबांध थाने के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, जिन अधिकारी पर मारपीट का आरोप है, उन्होंने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शिकायत की निष्पक्ष जांच की जाएगी।