सिलीगुड़ी, 03 जुलाई। रेलवे कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा और मृत्युजन्य लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई। रेल सुरक्षा पुनर्वास (आरएसपी) योजना के अंतर्गत सिलीगुड़ी के दिवंगत लोको पायलट अनिल कुमार की पत्नी रोशनी कुमारी को 40 लाख रुपये की चेक सौंपी गई।

यह कदम रेलवे कर्मचारी यूनियन (एनएफआरईयू) एनजेपी शाखा की पहल पर संभव हो पाया है।

उल्लेखनीय है कि गत 17 जून 2024 को एक दुखद ट्रेन दुर्घटना में मालगाड़ी के लोको पायलट के रूप में कार्यरत अनिल कुमार का निधन हो गया था। इस दुर्घटना ने उनके परिवार, विशेषकर उनकी पत्नी रोशनी कुमारी को गहरा आघात पहुंचा। परिवार पर आर्थिक स्थिति और भावनात्मक संकट के बादल छा गए, लेकिन एनएफआरईयू की सक्रिय पहल ने उन्हें इस मुश्किल समय में सहारा दिया।

गुरुवार एनजेपी स्थित एडीआरएम कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एडीआरएम अजय सिंह और सिलीगुड़ी क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई अभिषेक डे ने संयुक्त रूप से दिवंगत अनिल कुमार की पत्नी रोशनी कुमारी को 40 लाख रुपये का चेक सौंपा।

इस कार्यक्रम में दिवंगत अनिल कुमार के परिवार के सदस्य, एनएफआरईयू एनजेपी शाखा के शाखा सचिव रणजय चंद्र, संयुक्त सचिव राजू सेनगुप्ता, अध्यक्ष प्रभीर देव, आरएन अधिकारी और प्रतिनिधि के रूप में सुमित राऊत, अनिकेस बौश्य उपस्थित थे।