कोलकाता, 16 जनवरी । प्रवर्तन निदेशालय ने छह हजार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के सिलसिले में गुरुवार को कोलकाता और हावड़ा में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी एक व्यवसायी के आवास और कार्यालयों पर की गई। अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान कई शेल कंपनियों और एजेंसियों का पता चला, जो कथित तौर पर इस अपराध में शामिल थीं।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया, “इस मामले की जांच करते हुए हमने पाया कि कई शेल कंपनियां और एजेंसियां अपराध में लिप्त थीं। इनमें से एक एजेंसी के निदेशक के ठिकानों पर हम छापेमारी कर रहे हैं, ताकि घोटाले से जुड़े पैसे की हेराफेरी के तरीकों और अन्य कड़ियों का पता लगाया जा सके।”
इस मामले में दिसंबर 2024 में ईडी ने कॉनकास्ट स्टील एंड पावर के प्रमोटर संजय सुरेका को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 4.5 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण और कई विदेशी लग्जरी कारें जब्त की गई थीं। यह मामला 2022 में दर्ज किया गया था, जब आरोपित उद्योगपति पर झारखंड के एक राष्ट्रीयकृत बैंक को धोखा देने का आरोप लगा था।