हुगली, 23 दिसंबर । देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान के मुद्दे को लेकर संसद से सड़क तक विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने में लगी है।
इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश पर सोमवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न ब्लॉकों में तृणमूल कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।
हुगली जिले के रिषड़ा में भी सोमवार दोपहर रिषड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मनोज साव की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रिषड़ा नगर पालिका से लेकर संध्या बाजार स्थित अंबेडकर प्रतिमा तक एक रैली निकाली और अंबेडकर के अपमान के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करवाई।
रैली के संध्या बाजार पहुंचने पर रिषड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, रिषड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज साव एवं अन्य ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद पास में बने मंच पर जाकर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान तृणमूल नेताओं ने अमित शाह की निंदा की और उनके इस्तीफे की मांग की।