हरिद्वार, 18 जून । हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में इलाज करने के नाम पर आगरा के एक कारोबारी से सवा लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।
आगरा के डॉ. नरसिंह बंसल ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि उनकी मां को नसों की बीमारी है। उन्हें किसी ने बताया कि आयुर्वेदिक इलाज कराएं। उन्होंने गूगल से पतंजलि योग विद्या पीठ, हरिद्वार का नंबर सर्च किया। एक नंबर मिला। उस पर फोन मिलाया। फोन पर बात करने वाले ने बीमारी के बारे में पूछा फिर बताया कि माताजी को यहां भर्ती कराना होगा। उसने पूरे इलाज का खर्चा 1.28 लाख रुपये बताया और एडवांस रुपये जमा करने को कहा। दो दिन में उन्होंने 1.28 लाख का भुगतान कर दिया।
मां को लेकर कब आना है, यह जानने के लिए जब उन्होंने गूगल पर दिख रहे पतंजलि के दूसरे नंबर पर फोन मिलाया तो फोन उठाने वाले ने बताया कि उनके नाम से कोई बुकिंग नहीं है। उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। यह सुनकर वह घबरा गए। बैंक से जानकारी करने पर पता चला कि ऑनलाइन रुपये बिहार के एक खाते में ट्रांसफर हुए हैं। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर मामला साइबर क्राइम डिपार्टर्मेंट को सौंप दिया गया है।