
सिलीगुड़ी, 06 मार्च (हि. स.)। उत्तर बंगाल के रास्ते पशु तस्करी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला फांसीदेवा से सामने आई है। जहां गैस टैंकर में बने तहखाने से 16 जिंदा मवेशी बरामद किया गया है। इस मामले में टैंकर के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपित का नाम खुशनुद खान है।
सूत्रों के अनुसार, तड़के फांसीदेवा के विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने डांगापाड़ा इलाके में नाका चेकिंग के दौरान गैस टैंकर को रोककर चालक से पूछताछ कर रही थी।
इस दौरान पुलिस टीम को टैंकर के अंदर मवेशी की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पुलिस टीम ने संदेह होने पर चालक को पकड़ लिया। जब टैंकर को खोला तो अंदर का दृश्य हैरान करने वाला था। टैंकर के अंदर मवेशी भरा हुआ था। टैंकर के अंदर अंदर हवा जाने के लिए भी व्यवस्था की गई थी।
इसके बाद टैंकर से 16 मवेशी बरामद को बचाया गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद मवेशियों को तस्करी कर बिहार से असम ले जाया जा रहा था। फांसीदेवा के विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।