
सिलीगुड़ी, 22 मार्च । खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने लॉरी से मवेशी तस्करी के आरोप में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम सुरेश सिंह है। वह उत्तर प्रदेश का निवासी है। पुलिस ने लॉरी से 16 मवेशी बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह खोरीबाड़ी के चक्करमारी इलाके में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध लॉरी को जब्त कर तलाशी ली तो उससे मवेशी बरामद हुए। जब लॉरी चालक से मवेशियों से संबंधित कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने तस्करी के आरोप में लॉरी चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित तस्कर मवेशियों को बिहार से तस्करी कर असम ले जाने की कोशिश कर रहा था। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।