स्कूल बस की चपेट में आने से युवक की मौत

पूर्वी सिंहभूम, 15 दिसंबर।  पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना अंतर्गत हाता में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 45 वर्षीय परिमहल गोप की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जुड़ी गांव का रहने वाला था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल बस तेज गति से हाता की ओर आ रही थी, इसी दौरान सड़क पार कर रहे परिमहल गोप को बस ने अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि परिमहल गोप गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर हाता मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की। लोगों का कहना था कि स्कूल बसें और अन्य वाहन इस मार्ग पर अक्सर तेज गति से चलते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।

सूचना मिलते ही पोटका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।