हुगली, 30 जून । मामूली विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप को लेकर हुगली के पांडुआ के द्वारबासिनी इलाके में तनाव है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम आशीष बाउल दास (26) था। युवक द्वारबासिनी के गारुइगेडे गांव का रहने वाला था। गुरुवार को आशीष अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से स्थानीय मेला देखकर लौट रहा था। घर से कुछ दूरी पर गमुकपति इलाके में मनसा पूजा चल रहा था। लाउडस्पीकर पर संगीत बज रहा था। रास्ते से गुजरते समय एक ग्रामीण आशीष की बाइक के सामने पड़ गया। कोई दुर्घटना नहीं हुई। आरोप है कि इसके बाद आशीष को शर्ट का कॉलर पकड़कर बाइक से खींचकर पीटा गया। यह भी आरोप है कि उसे सड़क पर गिरा दिया गया और सीने पर लात मारी गई। आशीष के साथ मौजूद उसके दोस्त ने उसे किसी तरह वहां से निकाला और घर ले गया। लेकिन रात से ही आशीष के सीने में दर्द महसूस हुआ। अगली सुबह आशीष ने अपने पिता विकास दास को घटना के बारे में बताया।

अगले दिन, जब विकास दास गांव में गए और पूछा कि उनके बेटे को क्यों मारा गया, तो कथित तौर पर कुछ ग्रामीणों ने विकास पर हमला कर दिया। इस बीच आशीष की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। उनके पारिवारिक के मुताबिक शुक्रवार रात से उन्हें खून की उल्टियां होने लगीं। उन्हें पांडुआ अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें वहां से चुंचूड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखने की सलाह दी। परिजन आशीष को कल्याणी के एक निजी अस्पताल में ले गये। वहां से कोलकाता के एनआरएस अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी।

पुलिस ने रविवार को उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए चुंचूड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया। इसके अलावा पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप की भी जांच शुरू हो गयी है।