सिलीगुड़ी,17 मई । माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने एक महिला को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम पूजा स्वर्णकार है। वह सिलीगुड़ी के विश्वास कॉलोनी की निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने गुप्त सुचना पर शुक्रवार देर रात अभियान चलाकर पूजा को उसके घर के बाहर से पकड़ा। जब महिला पुलिसकर्मी ने पूजा की तलाशी ली तो उसके पास से 186 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ का बाजार मूल्य लाखों रुपये आंकी गई है। जिसके बाद पूजा को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूजा पर पुलिस ने कई दिनों से कड़ी नजर रखी हुई थी। माटीगाड़ा थाना की पुलिसआगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।