
कोलकाता, 16 नवंबर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने देशभर के पत्रकारों, रिपोर्टरों, प्रेस फ़ोटोग्राफ़रों, वीडियोग्राफ़रों और मीडिया सहयोगियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ये सभी मिलकर लोकतंत्र के “चौथे स्तंभ” को मजबूती प्रदान करते हैं।
राज्यपाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रविवार को अपने संदेश में लिखा कि हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है, जो स्वतंत्र और उत्तरदायी प्रेस की भूमिका को रेखांकित करता है। यह दिन प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की स्थापना की याद में मनाया जाता है, जिसने 1966 में इसी तारीख को अपना कार्य शुरू किया था।
राज्यपाल ने कहा कि प्रेस का दायित्व है कि वह समाचारों को बेबाक़ी और सत्यता के साथ जनता के सामने रखे, ताकि लोग “सच और केवल सच” जान सकें।
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक समाज के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और जवाबदेह प्रेस अत्यंत आवश्यक है, जो गलत सूचनाओं को दूर कर पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देती है।
राज्यपाल बोस ने अपने संदेश में लिखा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस हमें यह याद दिलाता है कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में मीडिया की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है।





