गिरिडीह, 12 मई । शादी समारोह में भाग लेकर वापस लौट रहा एक बाराती वाहन सोमवार को अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया । इस हादसे में दो बारातियों की मौत हो गई। चार अन्य बाराती घायल हो गए ।

घटना गिरिडीह डुमरी पथ के जोड़ा पहाड़ी के पास की है। मृतकों में पीरटांड़ थाना इलाके के कुम्हरलालो निवासी संतोष कुमार वर्मा ( 36 ) और मुफ्फसिल थाना इलाके के पालमो पंचायत निवासी विनोद दास ( 32 ) शामिल हैं ।

घायलों में कुम्हरलालो निवासी खीरू वर्मा (44), पप्पू वर्मा (40), बबलू वर्मा (45), प्रदीप वर्मा (40 ) और सोनू कुमार (20) शामिल हैं ।

घटना को लेकर बताया गया है कि रविवार के दिन कुम्हरलालो से बारात बेलडीह गई थी।

सोमवार सुबह लगभग चार बजे जैसे ही वाहन बदडीहा से आगे बढ़ी तभी ड्राइवर को झपकी लग गई और गाड़ी पेड़ से टकरा गई। कुछ अंधेरा होने के कारण बहुत लोग मौके पर जुट नहीं सके लेकिन मामले की जानकारी पुलिस को मिल गई । सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने अपनी टीम को घटनास्थल पर भेजा। वाहन पर सवार सभी घायलों कों सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया। घायल चार में से दो लोगों को रेफर कर दिया गया है ।