अलवर, 30 नवम्बर। राजस्थान में खैरथल तिजारा जिला के शेखपुर थाना अंतर्गत भामडका गांव रोड पर कोहरे के चलते स्कूल की बस की टक्कर से बाइक पर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया है कि खिदरपुर गांव की ओर से स्कूल की बस आ रही थी और कजरिया कंपनी से काम कर खिदरपुर की ओर बाइक पर बैठकर दोनों युवक जा रहे थे। भामडका गांव के निकट बस एवं बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक पर बैठे दो लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान फैसल एवं अमजद खान निवासी अमीरनगर, कजरिया कंपनी से काम कर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में कोहरा छाया हुआ था। बस और बाइक की भिड़ंत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।