कोलकाता, 21 जुलाई । तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस की सभा के दौरान अव्यवस्था की तस्वीर भी देखने को मिली। सोमवार को खुदीराम अनुशीलन केंद्र पर भोजन वितरण के दौरान हुए अव्यवस्था से तृणमूल समर्थक और कार्यकर्ता नाराज दिखे।

कई तृणमूल समर्थकों ने आरोप लगाया कि उन्हें समय पर भोजन नहीं मिला। हालांकि भोजन का मेन्यू परिचित ही था। तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भोजन में सोयाबीन, सोयाबीन, तला हुआ अंडा और गर्म चावल दिया जा रहा था। खाना खाने के बाद तृणमूल समर्थकों को सभामंच की और जाना था। लेकिन आरोप है कि उन्हें उस भोजन को पाने के लिए तीन घंटे से अधिक समय तक कतार में लगना पड़ा।

कई लोगों ने दावा किया कि कई बार चावल खत्म होने से समस्या हो रही थी। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। गोघाट के एक तृणमूल कार्यकर्ता ने गुस्से में कहा कि मैं तीन घंटे से अधिक समय से लाइन में खड़ा हूं। भोजन उपलब्ध नहीं है। जबरदस्त धक्का-मुक्की चल रही है। चरम अराजकता का माहौल है।

एक अन्य तृणमूल समर्थक ने कहा कि सेवा करने वालों की संख्या भी बहुत कम है। व्यवस्था भी बहुत कम है। कई लोगों को लाइन से खाना नहीं मिल रहा है। कभी खाना ख़त्म हो जा रहा है तो कभी पत्तल। लेकिन कुछ तृणमूल समर्थकों ने कहा कि लाइन में गड़बड़ी के कारण समस्या हो रही है। कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। लेकिन शिकायतों के बावजूद, हर कोई इस बात से सहमत था कि खाना स्वादिष्ट बना था।