पूर्वी सिंहभूम, 11 अगस्त ।  मानगो स्थित सुभाष कॉलोनी के बंग समाज कार्यालय में सोमवार को अमर शहीद खुदीराम बोस की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह समेत उपस्थित लोगों ने मानगो गोलचक्कर पर स्थापित खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम के दौरान विकास सिंह ने कहा कि खुदीराम बोस की जीवनी पढ़ने से आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। खेलने-कूदने की उम्र में उन्होंने मात्र 18 वर्ष की आयु में अंग्रेजों के फांसी के फंदे को चूम लिया। उनके इस अद्वितीय बलिदान के कारण ही भारत माता के पैरों में पड़ी गुलामी की जंजीरें टूटीं और देश को आज़ादी मिली।

विकास सिंह ने राज्य सरकार से मांग की कि मानगो में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का नाम अमर शहीद खुदीराम बोस ऊपरी पुल रखा जाए। उन्होंने बताया कि झारखंड बनने के बाद राज्य सरकार ने मानगो गोलचक्कर में उनकी प्रतिमा स्थापित की थी और वर्तमान में प्रतिमा के ठीक ऊपर से फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, ऐसे में इसे शहीद के नाम पर ही नामित किया जाना उचित होगा।

कार्यक्रम में विकास सिंह के साथ छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा, दुर्गा दत्त, विनोद डे, कौस्तव राय, जौहर डे और एस.एन. पॉल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।