उत्तर दिनाजपुर, 22 नवंबर । टैब घोटाले में पुलिस ने गुरुवार देर रात चोपड़ा थाना क्षेत्र से तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिससे चोपड़ा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार आरोपितों की संख्या 15 हो गयी है।

टैब मनी धोखाधड़ी के आरोप में इलाके में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हुगली और राणाघाट से पुलिस टीमें इलाके में पहुंची। उन्होंने चोपड़ा थाने की पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर बीती देर रात तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में घिरनी गांव के जहांगीर आलम, दासपाड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के गुलजार अली और सोनापुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के फारूक आजम शामिल है। गिरफ्तार लोगों को ट्रांजिट रिमांड के अनुरोध के साथ शुक्रवार को इस्लामपुर अदालत भेजा गया है।

उल्लेखनीय है की बंगाल टैब कांड में चोपड़ा का नाम बार-बार सामने आया है। सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों के ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए टैब खरीदने की सुविधा के लिए ‘तरुणेर स्वप्न’ योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत छात्रों को दस हजार रुपया का दिया जाता है। रुपया सीधे आवेदक के बैंक खाते में चला जाता है। आवेदन स्कूल के माध्यम से ही किए जाते हैं। आरोप है कि इस साल राज्य के कई छात्रों को उनके खाते में टैब का रुपया नहीं गया। छात्रों के बजाय रुपया किसी और के बैंक खाते में चला गया। आरोप है कि रुपये खाते में आते ही एटीएम के माध्यम से निकाल लिए गए है।