जैसलमेर, 25 दिसंबर। तनोट माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे गुजरात के दोस्तों की कार बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना बोर टोल प्लाजा के पास सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार गुजरात से चार युवक एक कार से तनोट माता के दर्शन करने जैसलमेर आए थे। यह लोग दर्शन कर वापस अहमदाबाद जा रहे थे। सोमवार की सुबह करीब सात बजे बाड़मेर जिले में नेशनल हाईवे-68 पर धोरीमन्ना बोर टोल प्लाजा के पास किसी अज्ञात वाहन से उनकी कार टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार आगे से पूरी तरह पिचक गई और कार सवार चारों युवक उसमें फंस गए। राहगीरों ने रस्सी से गाड़ी के अगले हिस्से को खींच कर चारो युवकों को बाहर निकाला और धोरीमन्ना अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया।

धोरीमन्ना पुलिस के अनुसार कि मृतकों की पहचान जितिन (48) पुत्र गिरिधर पटेल, विष्णु (50) पुत्र प्रहलाद भाई पटेल और जिग्नेश कुमार (50) पुत्र चंदू सुथार के रूप में हुई है। ये तीनों अहमदाबाद के रहने वाले थे। दुर्घटना में गांधीनगर निवासी विष्णु भाई (49) पुत्र रमन पटेल गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डीसा (गुजरात) के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है।