
हजारीबाग, 10 सितंबर। बड़कागांव प्रखंड के चेपाकला पंचायत निवासी 66 वर्षीय रीना देवी की लाश बुधवार सुबह डाड़ीकला पुलिस ने बरामद की। मृतका का शव घर से लगभग दो किलोमीटर दूर जुगरा गांव के एक पानी भरे गड्ढे में तैरता हुआ मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया।
डाड़ीकला थाना प्रभारी सागेन मुर्मू ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद ही घटना की स्पष्ट जानकारी दी जा सकेगी। मौखिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे तक रीना देवी घर पर ही थीं।
फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और मामले की तहकीकात जारी है।






