
कोलकाता। क्षत्रिय चेतना मंच, काशीपुर का वार्षिक परिवार मिलन समारोह रविवार को उल्लास, सांस्कृतिक गरिमा और सामाजिक समरसता के वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन संस्था अध्यक्ष ठाकुर तारक दत्त सिंह के नेतृत्व में किया गया।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर सभी नियत धार्मिक एवं सांस्कृतिक अनुष्ठान विधिवत संपन्न हुए। कार्यक्रम में पारिवारिक सहभागिता और सामूहिक सहयोग की विशेष झलक देखने को मिली। मंच की ओर से समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, वहीं समाज की अग्रणी महिलाओं और वरिष्ठजनों को भी सम्मान देकर उनके योगदान को सराहा गया। इससे समाज में शिक्षा, संस्कार और सम्मान की भावना को और मजबूती मिली।
समारोह में क्षत्रिय समाज के संरक्षक अरविन्द सिंह, वरिष्ठ सदस्य राजगृही सिंह, महासचिव दीपक सिंह, रविन्द्र सिंह, मनोज सिंह आदर्श, सुकीत सिंह, रामबाबू सिंह, युवराज सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान शक्ति प्रताप सिंह, जय सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपनी ओजस्वी, प्रेरणादायी और समाजोत्थान की भावना से परिपूर्ण वाणी से उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया।
इसके अतिरिक्त रामानुज, प्रेमजीत, गंगा नाथ सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी समाज के सर्वांगीण विकास, युवा सहभागिता और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण पर अपने विचार साझा किए। बड़ाबाजार से कमलेश सिंह, यशवंत सिंह, प्रगतिशील सुल्तानपुर से सुरेन्द्र प्रताप सिंह, आनन्द मोहन सिंह, वहीं टीटागढ़ क्षत्रिय समाज से अध्यक्ष अनिल सिंह, नन्द सिंह तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समाज की एकता, संस्कृति और भावी दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी सौहार्द, पारिवारिक जुड़ाव और सांस्कृतिक चेतना को मजबूती मिलती है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि क्षत्रिय चेतना मंच सामाजिक उत्थान, शिक्षा, संस्कार और एकता के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।






