दक्षिण दिनाजपुर, 25 अक्टूबर। घर से थोड़ी दूरी पर एक दुकान से कुछ सामान खरीदने के दौरान लापता हुई 14 वर्षीय छात्रा को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 16 अक्टूबर को नाबालिग के परिवार ने पतिराम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पतिराम थाने की पुलिस ने लापता छात्रा की तलाश शुरू की।

छानबीन के दौरान पुलिस को लापता छात्रा के दिल्ली में होने की जानकारी मिली इसके बाद दिल्ली से छात्रा को सही सलामत बरामद कर लिया गया। शुक्रवार को छात्रा को बालुरघाट सीडब्ल्यूसी भेजा गया। जहां से कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा।

पतिराम थाना प्रभारी सतकर सांगबो ने बताया कि 16 अक्टूबर को शिकायत मिलने के बाद नाबालिग छात्रा की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान उनकी टीम को पता चला कि छात्रा को दिल्ली ले जाया गया है। जिसके बाद एक विशेष टीम को दिल्ली रवाना किया गया। राजधानी पहुंचने पर स्थानीय पुलिस की मदद से छात्रा को बरामद कर लिया गया।

इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कानूनी प्रक्रिया के बाद छात्रा को लेकर विशेष टीम बुधवार की रात दिल्ली से पतिराम थाने पहुंची। आज सुबह छात्रा को बालुरघाट सीडब्ल्यूसी भेजा गया है। कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा। थाना प्रभारी के अनुसार, यह प्रेम प्रसंग का मामला है।