मुरादाबाद, 25 जनवरी। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी प्रशांत शर्मा ने मण्डल संरक्षा टीम के साथ मण्डल के मिलक रेलवे स्टेशन एवं मिलक रेलवे स्टेशन के नजदीक समपार फाटक संख्या 385 सी एवं 386 सी का निरीक्षण किया।

वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी ने संरक्षा टीम के साथ मिलक रेलवे स्टेशन के नजदीक समपार फाटक संख्या 385 सी एवं 386 सी पर कार्यरत गेटमेन स्टाफ के साथ काउंसलिंग करते हुए उन्हें ओएच्ई वायर टूटने पर की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा अपनी डयूटी पर रेलवे नियमों का पालन करते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए।

वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी ने संरक्षा टीम के साथ मिलक रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सम्बंधित निरीक्षण करते हुए परिचालन विभाग एवं स्टेशन पर कार्यरत इंजीयरिंग विभाग के स्टाफ के साथ संवाद स्थापित करते हुए संरक्षा नियमों का पूर्ण प्राथमिकता के पालन करने के निर्देश दिए तथा इंजीयरिंग विभाग स्टाफ को ड्यूटी पर सेफ्टी जेकेट एवं सेफ्टी ग्लव्स के साथ संरक्षा नियमों को प्राथमिकता देते हुए अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए संरक्षा नियमों के पालन से अनेक दुर्घटनाओं को टाला जा सकता हैं।