पश्चिम सिंहभूम, 8 अगस्त । झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में शुक्रवार को भी प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के खिलाफ झारखंड पुलिस की सघन कार्रवाई जारी रही। सुरक्षाबलों ने कोल्हान-सारंडा क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तीन नक्सली बंकरों को ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है।

पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीधक राकेश रंजन के अनुसार, भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा सहित अन्य नक्सली अपने दस्ताें के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों की योजना बना रहे थे। इस बीच, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम को छह अगस्त को गुप्त सूचना मिली कि जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगल-पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों ने सामग्री छिपा रखी है, जिसका इस्तेमाल वे सुरक्षा बलों के खिलाफ हमलों में कर सकते हैं।

एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान जराईकेला थाना क्षेत्र के हंडेकुली के पास जंगल-पहाड़ी इलाके में तीन नक्सली बंकरों का पता लगाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। इन बंकरों से तार सहित बैटरी, नक्सली हरी व काली वर्दी, जंगली जूते, पिट्टू, काला पटका, स्टील कंटेनर, काला पॉलिथीन सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुईं।

उन्होंने बताया कि बरामद सामान की जांच की जा रही है और नक्सलियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। संयुक्त अभियान क्षेत्र में फिलहाल जारी है और सुरक्षाबलों का लक्ष्य नक्सलियों की हर संभावित छिपने की जगह को नष्ट करना है।