सरयू राय

पूर्वी सिंहभूम, 07 सितम्बर । जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने रविवार को कुल 12 करोड़ 38 लाख 60 हजार 952 रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

डिमना रोड स्थित एक होटल में आयोजित उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में नगर विकास विभाग की मद से 1,55,75,900 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन, 15वें वित्त आयोग की मद से 7,84,06,752 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन तथा नगर विकास विभाग की मद से 2,98,78,300 रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि उनका सपना है कि पुल के इस पार बिष्टुपुर और सोनारी की तरह पुल के उस पार के इलाकों में भी तेजी से विकास हो। इसके लिए सभी को संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि “संकल्प से ही सिद्धि मिलती है, और जब हम विकास की पटरी पर चल पड़ेंगे तो निश्चित रूप से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।”

उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मानगो में पानी और बिजली की गंभीर समस्या थी। संकल्प के बल पर कई पानी की टंकियां बनीं और धीरे-धीरे समस्या खत्म होने लगी। अब मानगो दो-दो पावरग्रिड से जुड़ चुका है और बिजली की समस्या लगभग समाप्त हो चुकी है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर विकास विभाग के अधिकारी, समाजसेवी और आमजन उपस्थित थे। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद, वार्ड समिति सदस्य और कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।