
नई दिल्ली, 15 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ की स्थिति के बारे में बात की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ के बाद की स्थिति के बारे में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की। अधिकारी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ आने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग लापता हैं।