
नई दिल्ली, 15 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने मंगलवार को टेलीफोन पर द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ वैश्विक विकास पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में दोनों नेताओं की बातचीत का ब्यौरा साझा करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने आगामी भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के दौरान नॉर्वे में होने वाली अपनी बैठक को लेकर उत्सुकता जताई।
बयान के अनुसार, वर्ष 2020 में हरित रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत के बाद से भारत-डेनमार्क के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को याद करते हुए दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में हरित रणनीतिक साझेदारी के विस्तार का उल्लेख किया। इसने भारत में डेनिश निवेश के लिए हरित परिवर्तन में योगदान करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाई हैं। दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह इस साल के अंत में नॉर्वे में होने वाले तीसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन और उस समय प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन के साथ अपनी बैठक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा, “आज प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन से बात करके खुशी हुई। भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी और हमारे लोगों के लाभ के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए हमारे मजबूत समर्थन की पुष्टि की। हमने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी चर्चा की।”