बहरमपुर, 01 मई । मुर्शिदाबाद में बुधवार सुबह बम बरामद होने से हड़कंप मच गया। नवग्राम थाना क्षेत्र के मुहुरुल ग्राम पंचायत के ग्रामदिघी इलाके में राजमार्ग के किनारे झाड़ी में एक प्लास्टिक बैग पड़ा मिला। इसे खोलने पर बम नजर आए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और इलाके को घेर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बैग में काफी संख्या में ताजा बम थे।

उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह बहरमपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग पांच स्थानों से ताजा बम बरामद किए गए हैं। प्रशासन को भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी से चुनाव के दौरान राजनीतिक हिंसा का संदेह है।