रांची, 21 मई । वर्ष 2025-26 में होने वाले जनगणना की तैयारी के लिए राष्ट्रीय आदिवासी धर्म समन्वय समिति भारत की कोर कमेटी की बैठक 31 मई को विधायक आवास क्लब हॉल पुराना विधानसभा में होगी।

बैठक के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय आदिवासी धर्म समन्वय समिति भारत के संयोजक देवकुमार धान ने बुधवार को कहा कि इस बैठक में जनगणना की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।

साथ ही जनगणना को लेकर गांव, प्रखंड और जिला स्तर पर जन जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया जाएगा। जनजागरुकता अभियान में लोगों को जनगणना प्रपत्र में अपना धर्म, भाषा और जाति अनिवार्य रूप से लिखवाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

साथ ही जनगणना में अपने घर, परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

इसके अलावा आदिवासियों के लिए जनगणना प्रपत्र में अलग धर्म कॉलम के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। बैठक में झारखंड समेत बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, कर्नाटक और असम सहित अन्य राज्यों से कोर कमेटी के सदस्य भाग लेंगे।