कोलकाता, 13 दिसंबर ।कोलकाता में आगामी 15 दिसंबर को “नर्तेश्वर नृत्य उत्सव” का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम संस्कार भारती पश्चिम बंगाल और पूर्वांचल संस्कृति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संस्कृति और नृत्य परंपरा को नई पहचान देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न तीन बजे, इंडियन म्यूजियम, कोलकाता में किया जाएगा। इस अवसर पर नर्तेश्वर चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें नृत्य, संगीत और भारतीय संस्कृति के विविध पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही “बंग संस्कृतिर आदिपुरुष : नर्तेश्वर” पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ एशियन स्टडीज (मकाइआस) के निदेशन स्वरूप प्रसाद घोष मुख्य अतिथि होंगे जबकि इंडियन म्यूजियम के ज्वाइंट डायरेक्टर सायन भट्टाचार्य विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा पूर्वांचल संस्कृति केंद्र के निदेशक डॉक्टर आशीष गिरी, मणिपुरी नृत्य साधिका विश्ववती देवी और कथक नृत्य साधिका पारोमिता मैत्र भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।
इस उत्सव का उद्देश्य भारतीय नृत्य परंपरा के विभिन्न रूपों को न केवल प्रदर्शित करना है, बल्कि युवा पीढ़ी को इसके महत्व से अवगत कराना भी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय लोक संस्कृति और नृत्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं।