चेन्नई/नई दिल्ली, 09 अप्रैल । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डीएमके के पूर्व पदाधिकारी और अन्य के खिलाफ तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, मदुरै और तिरुचिरापल्ली सहित 25 ठिकानों पर छापेमारी की।
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ईडी की टीम ने डीएमके के पूर्व पदाधिकारी एवं तमिल फिल्मों के निर्माता जाफर सादिक, फिल्म निर्देशक अमीर और कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली। यह कार्रवाई ईडी ने प्रिवेंशन आफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चेन्नई, मदुरै और तिरुचिरापल्ली स्थित 25 ठिकानों पर की गई। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
गौरतलब है कि 36 वर्षीय सादिक को पिछले महीने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाली लगभग 3,500 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन की तस्करी में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।