गिरडीह , 22 अक्टूबर । डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टोल प्लाजा के पास गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ अज्ञात युवकों के बीच विवाद के दौरान एक नाबालिग ने पिस्टल निकाल ली। अचानक हथियार लहराते देख वहां मौजूद लोग भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि विवाद के दौरान नाबालिग ने पिस्टल से एक राउंड फायरिंग भी की, हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। तलाशी के दौरान उसके पास से यूएसए मेड पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि नाबालिग पिछले कुछ दिनों से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था, और टोल प्लाजा पर हुए विवाद के दौरान आवेश में आकर फायरिंग कर दी। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध विदेशी पिस्टल उसके पास कैसे पहुंची और उसे किसने उपलब्ध कराई।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हथियार तस्करी के कोण से भी जांच शुरू कर दी है।