कोलकाता, 21 जुलाई । तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली के लिए सोमवार सुबह से ही राज्यभर से कार्यकर्ता और समर्थक धर्मतला की ओर रुख कर रहे हैं। रविवार रात से ही हजारों लोग कोलकाता पहुंच चुके हैं और मंच के पास डेरा डाल चुके हैं। हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर सुबह से भारी भीड़ उमड़ी, जहां से समर्थक जुलूस के रूप में शहर की ओर बढ़े। धर्मतला और उसके आस-पास की सड़कों पर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के बड़े-बड़े कटआउट और पोस्टर-प्लेक्स नजर आ रहे हैं।

हर साल की तरह इस बार भी धर्मतला में तृणमूल का भव्य मंच तैयार किया गया है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। लेकिन इस बार रैली को लेकर अदालत की सख्त नजर है।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सप्ताह के पहले कार्यदिवस को देखते हुए शहर में यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। अदालत ने सुबह आठ बजे तक जुलूस निकालने की अनुमति दी है और नौ बजे तक जहां-जहां जुलूस पहुंचेगा, वहीं रुक जाना होगा। इसके बाद नौ बजे से 11 बजे तक किसी भी हाल में शहर में ट्रैफिक जाम नहीं होना चाहिए। कोलकाता पुलिस को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि हाई कोर्ट और मध्य कोलकाता के पांच किलोमीटर के दायरे में यातायात सामान्य बना रहे।

पुलिस ने लालबाजार से जारी निर्देशों के तहत शहर के कई मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। सोमवार सुबह चार बजे से रात नौ बजे तक अमहर्स्ट स्ट्रीट, विधान सरणी, कॉलेज स्ट्रीट, ब्रैबॉर्न रोड, स्ट्रैंड रोड, बीबी गांगुली स्ट्रीट, बेंटिंक स्ट्रीट, न्यू सीआईटी रोड और रवींद्र सरणी समेत कई प्रमुख रास्तों पर यातायात नियंत्रित रहेगा।

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या बढ़ती भीड़ के बीच पुलिस और पार्टी कार्यकर्ता मिलकर अदालत के निर्देशों का पूरी तरह पालन कर पाते हैं या नहीं। रैली का औपचारिक कार्यक्रम 11 बजे के बाद शुरू होने की संभावना है, जब ट्रैफिक पर से नियंत्रण हट जाएगा।