कोलकाता, 02 फरवरी । जमीन घोटाला मामले में झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री  ममता बनर्जी ने  दो दिन बाद  प्रतिक्रिया दी है।

शुक्रवार को उन्होंने माइक्रो ब्लॉग साइट एक्स पर पोस्ट किया- मैं शक्तिशाली आदिवासी नेता हेमंत सोरेन की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं। भाजपा समर्थित केंद्रीय एजेंसियों की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई से एक लोकप्रिय निर्वाचित सरकार को कमजोर करने की सुनियोजित साजिश की बू आ रही है।

ममता ने लिखा, “वे मेरे करीबी दोस्त हैं और मैं इस कठिन समय में लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित होकर, उसके साथ अटूट रूप से खड़े रहने की कसम खाती हूं। झारखंड के लोग इसका जवाब देंगे और इस महत्वपूर्ण लड़ाई में विजयी होंगे!”

उल्लेखनीय है कि बुधवार को सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी से पहले शाम के समय राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा दिया था।